पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। महराजगंज जिला अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब हो गई है जिससे एक्स-रे कराने आए मरीजों को वापस कर दिया जा रहा है। करीब 25 मरीज को जांच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। अस्पताल में मुफ्त में जांच कराने के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई गई है। इससे हर रोज 100 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जाता है। बुधवार को जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे कक्ष बंद रहा। अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में मरीजों की जांच हो रही थी। बाहर कुर्सियों पर मरीज बैठकर इंतजार कर रहे थे। मैनुअल एक्स-रे कक्ष के पास मरीजों की भीड़ लगी रही। रामदुलारे ने बताया कि एक्स-रे कराना है। भीड़ इतनी है कि जल्दी नंबर नहीं आया तो बाहर से एक्स-रे कराना पड़ेगा। सिंदुरिया से आए मरीज ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे नहीं हो रहा है। बाहर से कराने जा रहा हूं। इसी तरह से अन्य मरीजों को भी परेशानी हुई। मैनुअल एक्स-रे कराने के लिए लोग खड़े रहे। कुछ मरीजों ने बताया कि सुबह आया तो डॉक्टर से जांच कराने के बाद एक्स-रे कराने आया, यहां पता चला की मशीन खराब हो गई है। अब बाहर जाकर एक्स-रे कराना पड़ेगा।
जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन पिछले महीने में खराब हुई थी तो उस वक्त भी करीब 15 दिन मरीज परेशान हुए थे। इस बार फिर खराब हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि मशीन को ठीक कराने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है । मशीन जल्द ठीक करा दी जाएगी। मैनुअल मशीन संचालित की जा रही है।
0 Comments