https://www.purvanchalrajya.com/

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का अयोजन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का अयोजन रविवार को मनियर इंटर कॉलेज विकासखंड मनियर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनियर ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे खेल का प्रारंभ प्रमुख द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस खेल का आयोजन धनेश सिंह यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। विजेता के रूप में बालक वर्ग मे वर्ग में रजनीश कुमार यादव 100 मी के विजेता रहे। साक्षी निषाद सब जुनियर  वर्ग में। 800 मीटर की विजेता रहीं। मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शरद कुमार यादव ब्लॉक नगरा, बहादुर जी रेफरी पुलिस विभाग एवं पीआरडी विभाग के जवान एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि मौजूद रही। रविवार को ही नरही खेल मैदान में आयोजित की गई। वालीबाल में सोहाव की टीम व कबड्डी में नरही की टीम विजेता रही,बालिका वालीबाल में नरही की टीम विजेता रही। पुरुष दौड़ सब जूनीयर में 100 मी में कृष्ण मुरारी पटेल एवं 800मी में आदित्य गोंड प्रथम रहे। जूनीयर में 100 मी व 200 मी में पंकज राजभर तथा सीनियर में 100मी, 200मी में वीलाल यादव व 800मी, 1500मी में रजनीकांत प्रथम स्थान पर रहे। बालिका दौड़ सब जूनियर में शीतल 100मी और अदिति 800मी में प्रथम रही। जूनियर में 100मी,200मी में आंशिका तथा 400मी,800मी में शिवानी प्रथम रही। लम्बी कूद में वीरलाल प्रथम रहे। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चन्दन कुमार सिंह के साथ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नरही तथा खेल से जुड़े अवनीश राय की मौजूदगी में खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments