पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र की रिपोर्ट)
गोरखपुर। नगर निगम क्षेत्र में कराया जा रहा नाला सड़क निर्माण कार्यों नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरावल नगर निगम सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई कहा कि समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाए। आज शनिवार को नगर आयुक्त ने बैठक कर नगर निगम क्षेत्र में सड़क व नाला निर्माण कार्यों में हो रहे शिथिलता को देखते हुए निर्माण कार्यों के अधिकारियों के पेच कसते हुए उनके तय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा तय किया बैठक में उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों पर फोकस किया। उन्होंने विभागीय कार्यों में लेट लतीफी के लिए मातमहों के पेंच कसे। कहा कि शहरी क्षेत्र में जिन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें तक हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए।
उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण को नाली, सड़क सहित अन्य कार्यों को इसी माह के अंत तक मुकम्मल कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जो भी कार्य गोरखपुर में कराए जा रहे हैं उनकी समय-समय पर मानीटरिंग की जाती है। सभी कार्यों को समय से पूरा कराया जाए।
उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को कार्यालय में समय से आने और कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश देने की भी हिदायत विभागाध्यक्षों को दी। बैठक में तीनो अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments