https://www.purvanchalrajya.com/

सिसवा मुंशी में स्पंदन हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

सिसवा मुन्शी के डॉ रामकृपाल प्रजापति और डॉ गिरजा शंकर सिंह रहे शिविर के आयोजक


 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

भिटौली/महराजगंज। महराजगंज के परतावल ब्लॉक के सिसवा मुंशी चौराहे पर रविवार को जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उचित परामर्श एव दवाएं प्राप्त किए l गोरखपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक स्पंदन हॉस्पिटल  के डॉक्टर उपेंदर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। स्वास्थ्य शिविर में  गोरखपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक स्पंदन हॉस्पिटल  के डॉक्टर उपेंदर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। शिविर का आयोजन  सुबह 10:00 से प्रारंभ हुआ जिसमें दूरदराज से आए हुए मरीजों का इलाज कर उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया l स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक मरीज पहुंचे जिनका निशुल्क जांच  किया गया और बीमारियों से संबंधित दवाइयां भी स्पंदन हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क दी गई। निशुल्क दवा पाकर  लोग काफी संतुष्ट दिखे और शिविर आयोजक व डॉक्टर उपेंद्र सिंह को धन्यवाद दिए ।इस अवसर पर डॉक्टर उपेंद्र सिंह ने कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है जिससे सावधानी रखने की जरूरत है, सावधानी बरतने खान-पान में परहेज रखने से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है l इस दौरान वेद प्रकाश प्रजापति, विनोद प्रजापति, प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली व डॉ अवधेश प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments