https://www.purvanchalrajya.com/

डा. गणेशकुमार पाठक जेएनसीयू के लोकपाल नियुक्त

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबे छपरा के पूर्व प्राचार्य डा० गणेश कुमार पाठक को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने की अवधि के लिए होगा। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 11 अप्रैल,2023 को जारी अधिसूचना में विद्यार्थियों की शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल की नियुक्ति प्रावधानों के अन्तर्गत की गयी हैं। लोकपाल की नियुक्ति, सेवाकाल एवं शर्तें वहीं होगी, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय- समय पर जारी की जायेगी। लोकपाल छात्र शिकायत निवारण समिति के निर्णयों के विरुद्ध की गई अपीलों की सुनवाई कर निर्णय लेंगे।

 डा० पाठक इससे पूर्व भी जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में शैक्षिक निदेशक पद को सुशोभित कर चुके हैं। प्राचार्य पद की सेवा पूर्ण होने के बाद भी डा० पाठक निरन्तर शैक्षिक गतिविधियों में संलग्न रहते हैं एवं संगोष्ठियों में सहभागिता निभाते रहते हैं। सेवाकाल पूर्ण होने के बाद भी डा0 पाठक द्वारा अपने महत्वपूर्ण पुस्तकों की रचना की गयी है एवं निरन्तर रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं। डा० पाठक देश की प्राय: सभी प्रतिष्ठित शोध परिषदों, भौगोलिक संगठनों तथा वैज्ञानिक संस्थानों के आजीवन सदस्य हैं। डा०पाठक पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सतत कार्यशील रहते हैं,जिससे इन्हें पर्यावरणविद् कहकर पुकारा जाता है। डा० पाठक को अनेक सामाजिक, भौगोलिक एवं वैज्ञानिक संस्थानों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments