पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
मिर्जामुराद/वाराणसी। क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित रिंग रोड के किनारे एक चाय पान की दुकान (मड़ई) मे एक अधेड़ का शव रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शव का पहचान काशीनाथ कश्यप (50)निवासी भुसौला (कादीचक )थाना शिवपुर वाराणसी के रूप मे हुआ। शव हरपुर गांव मे स्थित एक चाय पानी के गुमटी (मड़ई) मे लकड़ी के तकथे पर था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को दी, मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंच कर साक्ष्य संकलन व अन्य वैधानिक कार्रवाई की । पुलिस द्वारा बताया गया की प्रथम दृष्टिया यह प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उक्त अधेड़ की मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण पता लगेगा । घटनास्थल पर मृतक का साला मनोज कश्यप पहुंच कर शव का पहचान अपने जीजा काशीनाथ कश्यप के रूप में किया। मृतक एक प्राइवेट स्कूल में वाहन चलाने का काम करता था। शनिवार को वह बाबतपुर के लिए घर से निकला और देर रात्रि तक घर पर नहीं पहुंचा, परिजन उसकी खोजबीन मे जुटे थे। उसको दो पुत्री व एक अनुराग नाम का 14 वर्षीय बेटा बताया गया।
0 Comments