पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
घुघली/महराजगंज । डेढ़ लाख रुपये सरकारी अनुदान दिलाने के नाम पर एक ठग बुजुर्ग से 65 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छान बीन में लगी है।
शुक्रवार को ग्रामसभा घुघली बुजुर्ग निवासी रोजयी कर्ज का पैसा भुगतान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से अपराह्न तीन बजे 49 हजार रुपये निकालकर अपने पास से एक हजार मिलाकर 50 हजार रुपये किसी दुकानदार को देने जा रहे थे। उसी दौरान अफसर बताकर एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज लगाई। वह पास गए तो उसने अपने को अफसर बताकर अनुदान पास होने की बात कहकर कहा कि तत्काल रुपये खाते में आ जाएगा। अभी वह बात कर रहा था कि दूसरा व्यक्ति भी उसके पास आ पहुंचा और अपने अनुदान की बात कही।
उसने उसे विश्वास दिलाते हुए कहा कि खाते में और पैसा हो तो निकाल लो वरना नहीं आएगा। उसका साथी पैसा निकालने के बहाने चला गया। अफसर बने ठग ने रोजयी से 50 हजार ले लिया तथा खाते से अतिरिक्त पैसा निकालने के लिए कहा। रोजयी 15 हजार रुपये और निकाल कर उसके पास पहुंचे, तभी उसने ओटीपी आने की बात कह उसका मोबाइल भी ले लिया। पंद्रह हजार रुपये अपने पास रखवा लिया और पुनः बैंक से जमा और निकासी फार्म जल्दी लाने के लिए भेज दिया। फाॅर्म लेकर रोजयी पहुंचा तो वह फरार हो चुके था।
इस बाबत चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।बैंक से लेकर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
0 Comments