https://www.purvanchalrajya.com/

शौच गई युवती के साथ हुई छेड़खानी में केस हुआ दर्ज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

नौतनवां। जनपद महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच गई युवती तथा स्कूल से लौट रही युवती के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ छेड़खानी करने तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

इस बाबत युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी गांव से कुछ दूर स्थित आम के बागीचे में शौच के लिए गई थी। वहां रास्ते में उनके भाई की बेटी भी स्कूल से लौट रही थी। वहां से वे दोनों एक साथ लौट रही थी कि गांव का ही एक युवक बगीचे के पास खड़ा था जो अश्लील बातें करते हुए छेड़खानी करने लगा लोगों के विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी तथाअन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments