पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, हरहुआ
हरहुआ। क्षेत्र के चक्का गाँव में रविवार को दादा जी फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत गुलाबचन्द चौबे दीपक द्वारा 250 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयकर उपायुक्त अवधेश कुमार दूबे ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई को चरितार्थ करते हुये फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बहुत ही पुनीत कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि अवधेश सिंह सारथी नें कहा जरूरतमंदों की सहायता ही सत्य सनातन धर्म है। फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीत गुलाबचंद (दीपक) चौबे नें कहा कि अपने पुरखों की स्मृति में बनें दादाजी फाउंडेशन द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों की सहायता करना जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश तिवारी, वागीश चौबे, नागेश चौबे, अंकित चौबे, गगन चौबे, प्रेम चौबे, गुलाबचन्द चौबे आदि लोग उपस्थित रहे। साथ ही हरहुआ ब्लाक के चंदापुर गांव में मेकिंग द डिफरेंस फाउंडेशन व डोनेट कार्ड द्वारा संस्था के सचिव प्रिंस चौबे ,अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ,चन्द्रदीप, सारंग,संदीपकुमार,जितेंद्र राजपुरोहित ने कम्बल संग गर्म कपड़े गरीबों में वितरित किया गया।
0 Comments