अब तक कुल तीन अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के आदेश में वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मवार सिंह के नेतृत्व में रविवार को बैरिया पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह अपने हमराह के साथ मुखबीर की सूचना के आधार पर आयुध अधिनियम से सम्बन्धित फरार अभियुक्त सनोज पासवान पुत्र प्रभुनाथ पासवान निवासी ग्राम सोनबरसा थाना बैरिया को सुबह सोनबरसा चट्टी के पास से गिरफ्तार कर आवाश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मुकदमा से संबंधित पूर्व में दो अभियुक्त प्रभुनाथ पासवान पुत्र स्व रामइकबाल पासवान तथा धर्मावती देवी पत्नी प्रभुनाथ पासवान निवासी ग्राम सोनबरसा थाना बैरिया को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
0 Comments