पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। 30 मई को अभय नारायण पाठक पुत्र राज नारायण पाठक निवासी खड़सरा थाना खेजुरी द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि मेरी पुत्री के भिन्न-भिन्न खातों से फ्रॉड कॉल के माध्यम से 17 व 18 मई को कुल3 लाख 5 हजार फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया। इस शिकायत को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए साइबर सेल के नोडल अधिकारी एस आनंद त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप 22 दिसंबर को खाते में धोखाधड़ी की सम्पूर्ण राशि 3 लाख 5 हजार रूपये को वापस कराया गया। शिकायतकर्ता अभय नारायण पाठक द्वारा जिला पुलिस तथा साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। इस टीम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी, आरक्षी अमरनाथ मिश्रा, आरक्षी शिव चन्द्र यादव, आरक्षी ऋचा शुक्ला, आरक्षी काजल शुक्ला थी।
0 Comments