पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बांदा
बांदा।। बेटा न होने से परेशान महिला ने कमरे के अंदर दुपटटा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के नवाब टैंक मोहल्ला निवासी कुसमीरा (40)पत्नी लल्लू ने मंगलवार की शाम कमरे के अंदर बास की बल्ली में दुपटटा से फांसी लगा लिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पति ने देखा तो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। दोनो तरफ के दरवाजे बंद थे। उसने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। वह दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर पहुंचा देखा तो वह कमरे के अंदर फंदे पर लटक रही थी। आनन फानन फंदा काट कर कुसमीरा को नीचे उतार लिया। उसे तत्काल रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाया गया। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के पति ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। कुसमीरा भी उसके साथ मजदूरी करती थी। उसके छह बेटी है। पुत्र नही है जिससे वह परेशान रहती थी। घटना के समय वह बच्चो के निवास प्रमाण पत्र बनवाने चला गया। इसी बीच मौका पाते ही उसने यह घटना अंजाम दे दी।
0 Comments