https://www.purvanchalrajya.com/

कोटेदार की दबंगई से परेशान होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/निचलौल। जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक अंतर्गत खेसरहा शीतलापुर में आए दिन कोटेदार के पति द्वारा राशन में घटतौली, मनमानी रूप से नमक देकर अधिक दामों को वसूलना, कार्डधारकों को धमकाना व कोटेदार की दबंगई सहित उसके अभद्र व्यवहार को लेकर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी निचलौल को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।



 ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कोटेदार के पति द्वारा राशन में घटतौली व जबरदस्ती ₹20 लेकर नमक देना आदत सी बन गई है। विरोध करने पर गाली गलौज देकर भगा देना और गरीबों को धमकी देना कोटेदार की दिनचर्या बनी हुई है ।इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत जब हम लोगों ने ग्राम प्रधान से की तो उक्त कोटेदार ने ग्राम प्रधान की एक न सुनी और गरीबों के साथ और अत्याचार करने लगा। 

कोटेदार से आजिज आकर प्रधान व बीडीसी सहित ग्राम सभा के सैकड़ो ग्रामीणों ने निचलौल पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम सभा खेसरहा शीतलपुर की महिला कोटेदार हर महीने घटतौली करते हुए राशन का वितरण करती हैं। जब उनके पति से शिकायत की जाती है तो उनके पति गाली गलौज देते हुए भगा देते हैं ।इतना ही नहीं राशन वितरण करते समय अपने कुछ खास दबंग व मनबढ़ किस्म के लोगों को बैठा कर जबरिया करते हैं ।

इस दौरान महेंद्र नाथ पासवान ग्राम प्रधान, बशीर अंसारी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, तैयब अली, खैरुल्लाह, नंदलाल, भानमति, मंसूर, गोवरी, असलम, उमेश चंद, विजय पासवान, जितेंद्र पाल,गोविंद पाल,फखरुद्दीन भाई साहब, निजामुद्दीन, नूरजहां,खुशबू ,हाजरा व हसीबुन सहित गांव के सैकड़ो ग्रामीण महिला व पुरुष शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments