https://www.purvanchalrajya.com/

दो जनपदों के बालू व्यवसायीयों के बीच हुई जमकर मारपीट

 घुघली कस्बे के सुभाष चौक पर गुरुवार को सुबह जमकर मारपीट होने से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघुली।
जनपद महराजगंज के घुघली कस्बे के सुभाष चौक पर गुरुवार को सुबह जमकर मारपीट होने से चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले के बालू कारोबारी और महराजगंज जिले के बालू कारोबारी के बीच व्यवसाय को लेकर भीषण मारपीट हुयी है।
बताते चलें कि घुघली थाना क्षेत्र के छोटी गण्डक नदी से सफेद बालू का अबैध कारोबार चल रहा है , उसी क्रम मे गुरुवार को बालू लदी गाड़ियों का लोकेशन जिले के अधिकारियों को देने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए । इस बाबत पूछे जाने पर घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया कि मामला सही हैं तथा इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल मौके पे शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

0 Comments