पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/ दुदही। दुदही में 22 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई जिससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया जिसमें दस बच्चों को चोटें आई हैं। संयोग ठीक था कि पेड़ से टकराकर बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से बचा। इसकी सुचना मिलते ही बीईओ और इंस्पेक्टर ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बताते चलें कि
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपट्टी में आरके चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की बस रोज की तरह अहिरौली, नरहवा, बैकुंठपुर कोठी से 22 बच्चों को लेकर मंगलवार को स्कूल जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे बस तिलकपट्टी चौराहे के पास पहुंचने वाली थी कि बेकाबू होकर सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई और सागौन के पेड़ से जा टकराईं जिससे बस में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास चीख की आवाज सुनकर लोग तुरंत पहुंचे और सुरक्षित बच्चों को बाहर निकाला गया । इस बाबत दस बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे की खबर मिलते ही अभिभावक भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि स्टीयरिंग फेल होने से बस गड्ढे में चली गई। हादसे में सलमान (6), जोया (6), अदनान (4), अंकित (6), अश्वनी (4), फिजा (6), गुल्फात्मा (5), एवन (5), निरंजन (8) और अनूप (6) घायल हो गए। सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया और स्कूल की छुट्टी कर दी गई।
इस घटना से नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। दुर्घटना में घायल हुए बच्चे अभी भी सदमे में हैं।
0 Comments