पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (संवाददाता रविन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)
वाराणसी। गुड़िया स्वयंसेवी संस्थान विगत 35 वर्षों से मानव तस्करी व बाल वेश्यावृत्ति के विरुद्ध कार्य कर रही है गुड़िया द्वारा अपने इस कार्य के अनुक्रम में 10 सितम्बर 2023 रविवार कैण्टोनमेण्ट स्थित होटल रमाडा में अधिवक्ता व समाज के अन्य जागरुक व्यक्तियों की एक संगोष्ठी Role of Artificial Intelligence in Combating Human Trafficking (मानव तस्करी से निपटने में कृत्रिम बौद्धिकता की भूमिका) विषय पर आयोजित की गयी |
कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के पूर्व चैयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया | कार्यक्रम में Artificial intelligence व इसके विभिन्न आयामों जैसे machine learning, algorithm web 3.0, metaverse, blockchain सहित मानव तस्करों द्वारा मानव तस्करी हेतु artificial intelligence के इस्तेमाल के विभिन्न प्रक्रमों व इनके modus operandi तथा artificial intelligence द्वारा इसके रोकथाम के तरीकों सहित मानव तस्करी रोकने वास्ते दुनिया के विभिन्न देशों व संगठनों द्वारा artificial intelligence के इस्तेमाल की विस्तृत चर्चा गोपाल कृष्ण एडवोकेट द्वारा की गयी | सेमिनार में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमेरिका से artificial intelligence के विशेषज्ञ अमरजोत सिंह ने भी प्रमुख वक्ता के रूप में सहभाग किया |
अमरजोत Skylark Labs के संस्थापक व सी०ई०ओ० हैं जिसका कार्यालय अमेरिका, आस्ट्रेलिया व भारत में है इन्होंने इस विषय पर कैम्ब्रिज, स्टैनफोर्ड तथा एम० आई०टी० विश्वविद्यालयों से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की है वह Defense Advanced Research Projects Agency, USA के लिये भी विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टस पर कार्य कर रहे हैं तथा विगत कई वर्षों से गुडिया संस्थान से जुड़े हैं व उसके कार्य में समय-समय पर सहयोग प्रदान करते हैं इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित विधि के कई पुस्तकों के लेखक मो० हसन जैदी द्वारा artificial intelligence के तकनीकी एवं विधिक पहलुओं के बारे में सहभागियों को विस्तार से जानकारी दी | मनीष शांडिल्य एडीसीपी वरूणा जोन ने भी एआई पर पर अपने विचार रखे | कार्यक्रम के अंत में वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता तनवीर अहमद सिद्धिकी द्वारा सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र चरण द्वारा किया गया | उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता व समाज के अन्य जागरूक व्यक्ति तथा गुडिया संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे |
0 Comments