https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली ब्लाक में सफाई कर्मी संघ का हुआ चुनाव, अध्यक्ष काशी चौधरी ने पहना जीत का ताज

घुघली ब्लाक में सफाई कर्मी संघ का हुआ चुनाव, अध्यक्ष काशी चौधरी ने पहना जीत का ताज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (अनिल जायसवाल व पलटू मिश्रा की संयुक्त रिपोर्ट)
महराजगंज/घुघली।
  महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक के सभागार में सफाई कर्मी संघ का ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को हुआ जिसमे अध्यक्ष पद के दो प्रत्यासी  काशी चौधरी और उमाशंकर प्रसाद तथा महामंत्री पद के लिए दो प्रत्यासी ओमनरायन चौधरी व अजीत मिश्रा और कोषाध्यक्ष के दो प्रत्यासी संतोष कुमार, रमेश गुप्ता और संगठन मंत्री के लिए एक प्रत्यासी  श्यामसुंदर जो कि निर्विरोध चुने गए । संप्रेक्षक पद के लिए विजय कुमार भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए। अध्यक्ष पद से काशी चौधरी को 39 मत मिला वहीं  उमाशंकर को 38 मत मिला इसलिए एक मत से उमाशंकर को पराजित कर कुर्सी हासिल की। महामंत्री पद के प्रत्यासी ओमनरायन चौधरी को 48 मत और अजीत मिश्रा को 29 मत मिला ओमनारायण ने 19 मत से अजीत मिश्रा को पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार को विजय हासिल हुआ।

Post a Comment

0 Comments