https://www.purvanchalrajya.com/

ढाबे पर छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में चार जोड़ों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर 

महराजगंज/ गोरखपुर। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में ढाबे  की आड़ में चल रहा था गोरख धंधा । कोतवाली क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर खड़ेसरी-दुबौली में चल रहे एक ढाबा पर दिन में ग्रामीणों ने अवैध धंधा को लेकर हंगामा कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में चार जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक नाबालिग युवती भी मिली। पकड़े गए जोड़ों को पुलिस कोतवाली उठा लाई जबकि ढाबा चालक फरार हो गया। बुधवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने ढाबे पर पहुंचकर अवैध धंधे को लेकर शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। 

   बताते चले कि ढाबे की आड़ में अवैध धंधा चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की तो ढाबा चालक मौका पाकर फरार हो गया। इस बीच चार जोड़े बालिग मिले। वहीं एक नाबालिग लड़की भी मिली। इसकी सूचना मिलते ही बड़हलगंज सहित आसपास के होटलों में हड़कंप मच गया। सभी होटलों से लोग फरार हो गए। यह धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था। अचानक हुई छापेमारी के चलते हड़कम्प की स्थिति बन गयी है। कोतवाल कल्याण सिंह सागर ने कहा कि चार जोड़े मिले थे। सभी बालिग हैं। युवतियों को उनके परिवारीजनों को बुलाकर चेतावनी देकर सुपुर्द कर दिया गया। जबकि युवकों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही की जाएगी। ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments