ग्रामीणों ने अपात्रों को पीएम आवास देने का लगाया आरोप
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/फरेन्दा,बृजमनगंज
जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा शिकारगढ़ मे पीएम आवास में गड़बड़ी एवं मनरेगा तथा पक्के कार्य को लेकर सीएम योगी के पास 18 -20 शिकायतकर्ता जनता दर्शन गोखनाथ में शिकायत पत्र देकर जांच करने की मांग की है । फिर उसके बाद जिलाधिकारी महराजगंज को रजिस्टर्ड पत्र द्वारा नोटरी शपथपत्र के माध्यम से एवं समाधान दिवस फरेन्दा मे शिकायत पत्र देकर अपात्रो को पीएम आवास की जांच करने की मांग की है । इस मामले में डीएम ने जांच की कार्रवाई तेज करते हुए बृजमनगंज ब्लॉक की टीम को जांच कर रिपोर्ट मांगी है । ब्लॉक के एडियो आईएसबी अमरेंद्र प्रताप सिंह एडीओ पंचायत एडिओ एजी और सचिव के साथ मंगलवार को 12 बजे जाँच करने शिकारगढ पहुंचे । ग्रामीणों का आरोप है कि पहले तो अमरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर अपात्रों को दिए गए आवास की जांच करने के लिए कतरा रहे थे । ये इसके पहले भी दो तीन बार मौके पर ना जाकर जाँच प्रभावित कर चुके है । जब ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस फोर्स बुलाई तब जाकर जांच की कार्रवाई शुरू हुई । जाँच के दौरान सभी 11 आवास पक्के मकान मिले जो अपात्रों को दिये गये है । ग्रामीणो का आरोप है कि किसी के पास 2 पक्का मकान किसी के पास 3 पक्का मकान किसी के पास पिकअप गाड़ी किसी के पास चार-पांच कमरे का पक्का मकान मौके पर मिला । जाँच के दौरान विडियो ग्राफी ग्रामीणों ने खुद बनाया । ग्रामीणों ने कहा कि एडिओ आईएसबी अमरेंद्र प्रताप सिंह की रवैया ठीक नहीं है । यह अपात्र लोगों को बचा रहे हैं और जांच की लीपापोती करके मैनेज होने में तुले हुए हैं । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हम इनके जांच से संतुष्ट नहीं है,अगर यह जांच की सही ढंग से रिर्पोट नही लगाई गई तो एडियो आईएसबी अमरेन्द्र प्रताप के खिलाफ डीएम साहब एवं मुख्यमत्री जी को शिकायत पत्र देगें । ये जांच मे अपात्रो को पात्र बनाकर लीपा पोती कर रहे है । इस सम्बन्ध में जब एडीओ आईएसबी अमरेन्द्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा कि जांच की जा रही है रिपोर्ट सही जायेगी । ग्रामीणों के आरोप पर उन्होंने कहा कि किसी के पास चार कमरे हैं लिन्टर बनी है उसके पास 3 लड़के भी हैं उनको दिया जा सकता है । ग्रामीणों ने कहा कि खपरैल छप्पर टीनशेड वालों को क्यो नहीं दिया गया, क्यों इंटर वाले को दिया गया है । इस पर वह चुप्पी साधते हुए ब्लॉक पर निकल गए । उसके बाद प्रधान के साथ दलालों द्वारा ब्लाक पर पूरा जमघट लगाये है और मैनेज करने मे लगे हुये है ।इस बडी जाँच के दौरान एडीओ आइएसबी के रवैये से ग्रामीण काफी असन्टुष्ट दिखे । इस दौरान पुद्धन ,ढुनमुन ,चन्द्रप्रताप ,चन्दराम रामसेवक ,रामलौटन, रामलखन, मुखिया श्यामकरन, मुकेश पुद्धन, कहार दीपू ग्राम प्रधान राममिलन ,प्रधान प्रतिनिधि एवं अध्यापक सवेन्द्रराय शिक्षामित्र राजेन्द्र राय बाने चन्दिका व जयकुमार अनवर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 Comments