https://www.purvanchalrajya.com/

मानस ज्ञान प्रश्नोत्तरी और अंताक्षरी प्रतियोगिता संपन्न



पूर्वांचल राज्य  ब्यूरो, रायबरेली 

रायबरेली। रायबरेली में भारत विकास परिषद  के संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन 19 सितम्बर 2023 को आयोजित मानस ज्ञान प्रश्नोत्तरी और अंताक्षरी प्रतियोगिता संपन्न हुई । कार्यक्रम की संयोजिका विनीता बाजपेयी सहसंयोजक डॉक्टर संतलाल थे। वन्देमातरम डॉ अमिता खुबेले अन्जू बाला मौर्या अर्चना महेश्वरी डॉ गीता कुमार ने गाया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा अधिकारी डॉक्टर एस एन सिंह थे । संचालन डॉ संतलाल ने किया । गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के गोविंद शुक्ला और सत्यम सिंह की टीम को प्रथम, वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज की अंशिका और आकांशिका की टीम को द्वितीय, सेंट जेम्स स्कूल की अविका मिश्रा और उमाकांत की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अपनी संबोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एन सिंह ने कहा की मानस की शिक्षाओं को व्यवहारिक जीवन में उतारने की आवश्यकता है। मानस जीवन जीने का संविधान है ।इस अवसर पर नीलीमा श्रीवास्तव निशा सिंह वाणी पाण्डेय अध्यक्ष गजानन खुबेले सचिव राजा राम मौर्य प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई उमेश अग्रवाल शिवकुमार गुप्ता राकेश मिश्रा शकुन पाण्डेय कमलेश चंद श्रीवास्तव अरविंद श्रीवास्तव भुवन पाण्डेय चन्द्र प्रकाश सिंह अजय मिश्रा एस के राय किरण मिश्रा संध्या राय आदि उपस्थित थे। डॉ आर बी श्रीवास्तव ने पुरस्कारों की घोषणा की ।

Post a Comment

0 Comments