पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष एवं हिन्दी साहित्य भारती के काशी प्रान्त के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण कुमार सिंह मुख्य वक्ता, स्वागताध्यक्ष के दिशा निर्देशन में, प्रदेश अध्यक्ष आचार्य वागीश दिनकर के अध्यक्षता में, प्रदेश मंत्री एवं काशी प्रान्त प्रभारी कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन, संचालन में हिन्दी साहित्य दर्पण काव्य संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र शुक्ल के निर्देश पर काशी प्रान्त का संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर कवियों एवं विशिष्ट वक्ताओं ने मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव के गरिमामयी उपस्थिति में हिंदी की बिंदी ना बिगाड़ने, अधिकांशतः हिन्दी भाषा में लेखनी, रचनाधर्मिता निभाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि एवं कवि सुखमंगल सिंह सिंह मंगल, डॉ.सुबाष चंद्र, काली शंकर उपाध्याय पत्रकार, मुकेश पाण्डेय, भजन गायक अमलेश शुक्ल एवं आस्था शुक्ल ने भी काव्य, गायन, विचारों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। स्वागत संरक्षण अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी,पवन कुमार सिंह एडवोकेट, युवा कवि विनय कुमार पाण्डेय गाजीपुरी, डॉ.अनिल कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, डॉ.सतीश कुमार कुशवाहा, डॉ.अमिताभ कुमार सिंह ने किया।
0 Comments