https://www.purvanchalrajya.com/

फरेन्दा विधायक ने किया जन संवाद कार्यक्रम



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/फरेन्दा।  महराजगंज जनपद के विकास खण्ड़ बृजमनगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धुसवां खुर्द में विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने जन संवाद कार्यक्रम में लोगों से उनकी समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं एक इंजीनियर हूं। लेकिन फरेंदा विधानसभा की जनता को अपना अधिकार दिलाने के लिए आपके बीच मे हूं और आप लोगों की बदौलत से मैं विधायक हूं । यह आप लोगों का आशीर्वाद है आप लोग बताइए जितने बेबाकी के साथ अपनी समस्या हमसे कहते है हमसे पहले भी विधायक थे जीतने के बाद कभी आप लोगों के बीच आ कर आप लोगों की समस्या सुनते थे समस्या इसलिए नहीं सुनते थे की वह विधायक के साथ साथ ठेकेदार भी थे ,तो उनको समय कहां मिलेगा। कभी गांव की जनता की समस्या सुनने नहीं आते थे।  धुसवा खुर्द की जनता से विधायक ने कहा कि सोनचिरैया फिडर से  बिजली की बहुत कटौती होती है समय से बिजली नहीं मिल पाती है जिससे जनता उमस भरी गर्मी में परेशान रहती है। विधायक ने कहा की बिजली की समस्या को मैं तत्काल ठीक करवा रहा हूं। जन संवाद के बाद गाँव में भ्रमण करते हुए फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी एवं प्रांतीय अध्यक्ष विधान सभा क्षेत्र 315 फरेंदा जनसंवाद कार्यक्रम में डॉक्टर अजय कुमार चौधरी,रामकृष्ण तिवारी ,कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता इन्साफ अली, राजन शुक्ला, ग्राम प्रधान गयासुद्दीन, ग्राम सभा खडखोडी, प्रधान असद अहमद उर्फ राजू,महेश निषाद , प्रधान बुद्धिराम यादव ,पूर्व  प्रधान विनोद चौधरी,जिला सचिव हनुमान प्रसाद ,ग्राम प्रधान प्रभाकर द्विवेदी,पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव ,जिला सचिव  सन्तोष जयसवाल, माधव चौधरी, गौड़ ,युवानेता प्रिंस सिंह ,युवा नेता मुन्नाभाई , इरफान अंसारी,, समाज सेवी अनिरुद्ध यादव, समाज सेवी सहदेव यादव,धर्मेन्द्र चौधरी, पवन चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments