https://www.purvanchalrajya.com/

सिविल बार एसोशिएशन ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

         


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखीमपुर खीरी 

मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी I जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में, बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर  धरना प्रदर्शन एवं कार्य से विरत रहकर शासन को उपजिलाअधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने के क्रम में, सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी खीरी द्वारा धरना प्रदर्शन करने के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा गया! ज्ञापन में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ के तत्काल स्थानांतरण, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने ,दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने, अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाने संबंधी मांग की गई! इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अर्कवंशी, महामंत्री कमल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष मनोज दीक्षित, रईस अहमद खाँ,इंदुशेखर मिश्र, हरविंदर सिंह, अमित कुमार भार्गव, सुरेश चंद्र वर्मा,त्रिदीप त्रिवेदी, रामवीर सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments