https://www.purvanchalrajya.com/

36 घंटे बाद मिला 100 मीटर दूर बालक का शव

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में सरयू नदी के किनारे शुक्रवार की शाम अपने फूफा के घर आया (12) वर्षीय बालक नदी के कटान के पास नाव से उतरने के दौरान पानी में गिरकर डूबे बालक का शव रविवार के दिन मे 10 बजे करीब घटना स्थल से 100 मीटर पूरब दिशा में मिल गया। देर रात से ही परिजन व ग्रामीण डूबे बालक की सरयू नदी में खोजबीन कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

रेवती थाना क्षेत्र के दंतहा गांव निवासी स्व अमरनाथ यादव का (12) वर्षीय पुत्र आकाश यादव महाराजपुर गांव में अपने फूफा छोटेलाल यादव के यहां रहता था। शुक्रवार को दिन में आकाश नदी के पार अपने फूफा के डेरा पर गया था। वहां से सांय नाव से लौटने के दौरान महाराजपुर घाट पर आकाश असंतुलित होकर नदी के पानी में गिर गया था। नदी में तेज धारा होने के कारण आकाश पानी में बह गया। ग्रामीणों ने काफी देर तक खोजने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।

Post a Comment

0 Comments