https://www.purvanchalrajya.com/

2024 में पुनः नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनाने का आह्वान

क्षेत्र के विकास में धन आड़े नहीं आने पायेगा: सांसद

देश में मोदी और प्रदेश में योगी ने जनता का सम्मान बढ़ाया: अनिल त्रिपाठी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

बेलहर/संतकबीरनगर।  विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी में नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा के दौरान एक चौपाल कार्यक्रम में ख़लीलाबाद के सासंद प्रवीण निषाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी क्षेत्र का समुचित विकास कराया जायेगा।उन्होंने कहा कि बभनी क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस चौकी का निर्माण शीघ्र किया जायेगा।

मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी ने जनता का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा क्षेत्र से मिट्टी  और अच्छत घर-घर इकट्ठा कर ब्लॉक पर फिर ज़िले पर फिर प्रदेश भर से इकट्ठा कर दिल्ली ले जाया जायेगा जहाँ पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्या, उदयराज यादव,महेश चंद्र दूबे, राम चन्द्र यादव,विनय दूबे,भरतलाल मौर्या,अजय मिश्रा मनीराम यादव,अजित राय चौपाल का सफ़ल संचालन राजन शुक्ला ने किया। इस मौके पर बीडीओ बेलहर और खण्ड शिक्षाधिकारी भी मौजूद थे।

शीघ्र ही मिलेगा कुकुरडाड गाँव के लोगों को सम्पर्क मार्ग: विधायक

बभनी ग्राम सभा का राजश्व गाँव कुकुरडाड की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक और सांसद से गांव के रास्ते के लिए कहा।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी गाँव की बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली जो बहुत ही शर्मनाक है।विधायक ने कहा कि 24 सितम्बर को उक्त गाँव में सांसद और अधिकारियों के साथ पहुँचकर रास्ता का समुचित ब्यवस्था बनायी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments