चेयरमैन ने हाई मास्क लाइट, इंटरलॉकिंग व हैंडपंप लगाने की घोषणा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर
जौनपुर/मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के गुड़हाई मोहल्ले मलियाका गोणा स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां काली चौरा मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि गुप्त ने द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान मां के भक्तों के जयकारा से समूचा वातावरण धार्मिक हो उठा।
शुक्रवार को क्षेत्र के विद्वान पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजन कराया। इस दौरान मोहल्लावासियों की भीड़ लगी रही। बताते चले कि मां काली चौरा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध उक्त मंदिर अत्यंत प्राचीन हैं। मंदिर की महिमा से पूरे क्षेत्र में प्रचलित हुआ। चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के दौरान कहां कि नगर के लोगों के जनसहयोग से मंदिर का पुनर्निर्माण बहुत ही सराहनीय कार्य है। मन्दिर निर्माण में धन की कमी नहीं होने देंगे।
उन्होंने एक सप्ताह के भीतर मंदिर परिसर की इंटरलॉकिंग, हाई मास्क लाइट व समरसेबल संयुक्त हैंडपंप लगाने की घोषणा की। व्यापारी शिव प्रसाद गुप्ता (बबलू) के देखरेख में मंदिर का पुनर्निर्माण का किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंदिर पुनर्निर्माण का नक्शा बन तैयार कर लिया गया है। करीब पच्चीस लाख रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण होगा।इस मौके पर सभासद अनिल कुमार भूरे, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा,महेश नारायण,अरविंद भोजवाल, माली बाबा, राकेश माली, केशव लाल, बजरंग लाल व शिव प्रसाद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments