पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। जिले के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार जनपद में आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगदम्बा लाल श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया। जनपद के उत्तर से दक्षिण तक के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांटे चौराहे से लेकर पार्टी कार्यालय तक जगह जगह जगदम्बा लाल श्रीवास्तव को फूल मालाओं से लाद दिया । खलीलाबाद से विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा से बिधायक गणेश चौहान सहित युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मेंहदावल विधायक अनिल तिवारी के प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, चन्द्र शेखर पांडेय पूर्व सांसद प्रत्याशी, जिला मंत्री अरूण सिंह, हरीश राय, आनन्द शंकर पाठक,किरन प्रजापति, लल्लू त्रिपाठी, आदि कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े संग अपने जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।
0 Comments