https://www.purvanchalrajya.com/

विद्यालयीय हैंडबॉल में आजमगढ़ ने जीता कांस्य पदक

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया । आजमगढ़ में आयोजित 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल की अंडर 14 बालक टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है । 14 से 17 सितंबर तक सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में आजमगढ़ ने कानपुर को 11-07 से मात दी । गौरतलब है कि आजमगढ़ मंडल की टीम में कुल 9 खिलाड़ी जनपद बलिया से थे, जिनमें 6 सनबीम स्कूल एवम 3 परमहंस इंटर कालेज मझौली से हैं । इसके पूर्व सेमीफाइनल में आजमगढ़ को अयोध्या से 12-09 से पराजय का सामना करना पड़ा था, वहीं क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ ने आगरा को 12-07 से पराजित किया था । लीग राउंड में भी आजमगढ़ ने दमदार प्रदर्शन किया था । टीम प्रशिक्षक की भूमिका सनबीम स्कूल अगरसंडा के खेल अध्यापक तरुण सक्सेना वहीं टीम मैनेजर की भूमिका परमहंस इंटर कॉलेज मझौली के जितेंद्र कुमार ने निभाई । जनपदीय क्रीड़ा समिति के सचिव दिनेश प्रसाद ने टीम आजमगढ़ के कांस्य पदक जीतने को बड़ी उपलब्धि बताया ।

टीम की उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, क्रीड़ा समिति नोडल अतुल तिवारी, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, डॉ कुंवर अरुण सिंह, क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, डॉ उमेश चंद्र पांडेय, हरेंद्र कुमार सिंह, हरिनारायण यादव, आशुतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार पांडेय, मीरा सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नीरज राय, दानिश मोहसीन, अनुज सिंह, करिश्मा वैष्णव, प्रवीण कुमार राय, प्रवेंद्र कुमार यादव, पवन कुमार आर्य व सचिन पाल आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की ।

Post a Comment

0 Comments