पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
वाराणसी। मंडुवाडीह बाजार में गुरुवार की दोपहर मालवाहक आटो से नगद रूपयो से भरा हुआ बैग लेकर उचक्का फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह बाजार में आरओबी के निकट बाबूलाल किराना स्टोर पर सामान देने पहुंचे सेल्समैन राहुल आटो से उतरकर ज्यों ही दुकान पर पहुंचा उतने देर में सड़क पर टहलते हुए उचक्का मौका देखकर बैग लेकर स्कूटी पर सवार दूसरे उचक्के के साथ बैठकर फरार हो गया,जब सेल्समैन राहुल लौटकर आया तो बैग गायब देखकर भौचक्का रह गया। पीड़ित सेल्समैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मंडुवाडीह पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश में जुट गई। इस मामले में चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह अभय सिंह ने बताया प्रथमदृष्टया यह घटना सेल्समैन की लापरवाही से हुआ है,आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
0 Comments